मेट्रो में दोस्ती, इंस्टा पर प्यार का इजहार, धर्म परिवर्तन ने बिगाड़ी बात, रेप केस दर्ज

SHARE

गुड़गांव : पहचान बदलकर युवती से दोस्ती करने के बाद एक रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती ने नाम बदलकर दोस्ती की और उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का भी नाटक किया। जब युवती को उसकी असलियत पता लगा और उसने समाज के सामने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर आरोपी ने शादी से भी इंकार कर दिया और युवती से बातचीत बंद कर दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 89, 69, 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से करनाल की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया में रह रही है। उसकी दोस्ती साल 2024 में एक युवक से मेट्रो में हुई थी। दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। दोस्ती के वक्त युवक ने उसे अपना नाम विक्की बताया था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और विक्की ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। इस पर उसने शादी करने का दबाव बनाया तो 6 अगस्त 2024 को विक्की ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का ड्रामा किया और लगातार उसके साथ संबंध बनाने लगा।

आरोप है कि बाद में जब उसने समाज के सामने शादी करने का दबाव बनाया तो विक्की ने अपनी पहचान उजागर की और अपना असली नाम मोहम्मद गाजाली बताया। उसने युवती ने दबाव बनाया कि शादी करनी है तो उसे अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बनना होगा। धर्म परिवर्तन न करने पर वह शादी नहीं करेगा। इस पर युवती ने डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।