9 दिन पहले वैष्णो देवी गए हरियाणा के बुजुर्ग का अब तक नहीं लगा सुराग, चिंता में परिजन

SHARE

टोहाना : टोहाना के गांव डांगरा से करीबन 9 दिन पहले अपने दो पौतों के साथ माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए 75 वर्षीय बलबीर सिंह वापस घर नहीं आए है जिससे परिजन चिंतिंत है। परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। गुमशुदगी की सूचना शहर थाना पुलिस को भी दे दी गई है, लेकिन अभी तक बलबीर सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

बलबीर सिंह के बेटे रामचंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि 21 अगस्त को उनके पिता बलवीर सिंह अपने दो पोत्रों विनोद और विक्रम के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हेतु गए थे जब वे अर्धकुमारी के पास पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद बच्चों ने दादा को घोड़े पर बैठा दिया और कहा कि नीचे मिलेंगे। जब बच्चे नीचे आए तो वहां उन्हें उनके दादा नहीं मिले। अगले दिन रेलवे स्टेशन पर बच्चे अपने दादा का इंतजार करते रहे, लेकिन जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो दोनों बच्चे 23 अगस्त को गांव डांगरा में वापस आ गए।

वहीं रामचंद्र ने बताया कि मंगलवार को उनके भाई राम सिंह भी रेलगाड़ी के माध्यम से माता वैष्णो देवी धाम अपने पिताजी को ढूंढने के लिए गए लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो डालकर आमजन से मदद की अपील की है ताकि उनके पिता का सुराग लग सके।