गुड़गांव : मोबाइल चार्जिंग पर लगा रहे किशोर की जोरदार करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला राजदीप अपने फूफा के घर आया हुआ था। उसके फूफा बजघेड़ा थाना क्षेत्र में रहते हैं। 31 अगस्त की रात को राजदीप अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा रहे थे। इसी दौरान उसे मोबाइल का झटका लगा। झटका इतना जोरदार था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।