प्रदेश में बाढ़ जैसे हालातो पर मोहनलाल बडोली का अजब बयान, बोले- यह खुशी की बात…

SHARE

रोहतक : पूरे देश में काफी जगह बारिश का पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है हरियाणा प्रदेश के काफी जिले व साथ लगते प्रदेशों में बाढ़ जैसे हालात है जिससे लोग मर भी रहे हैं और इधर-उधर भटकने पर मजबूर हो रहे हैं ।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ज्यादा बरसात पर खुशी जाहिर कर रहे है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने खुशी जताते हुए कहा है कि इससे ग्राउंड लेवल का वाटर बढ़ेगा और यह खुशी की बात है क्योंकि 36 साल के बाद बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है।

हालांकि उन्होंने किसानों की खराब हो रही फैसले व बारिश में गिरते घर, बादल फटने जैसी घटनाओं पर दुख भी जाताया हैं। मोहनलाल बडोली आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे उन्होंने सितंबर व अक्टूबर में स्वतंत्रता सेनानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य महापुरुषों के जन्म दिवस कार्यक्रमों को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं जिसकी तैयारियों के लिए ताबड़तोड़ बैठकों का दौरा जारी है।

वहीं दूसरी और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक नहीं चुने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। मोहनलाल बडोली ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद ही भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है । उन्होंने पंजाब में बाढ़ के दौरान केंद्र की सहायता पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले दिनों बंगाल को केंद्र द्वारा बिना मांगे सहायता दी गई थी ,लेकिन बंगाल ने वापस कर दी थी इसलिए पंजाब केंद्र की सहायता के लिए आवेदन करें तब जाकर केंद्र सहायता देगा। उन्होंने अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने पर प्रतिक्रिया दी और भारत चीन के बीच संबंध सुधारने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे भविष्य में फायदा ही होगा नुकसान नहीं।