मिर्जापुर रोड पर बड़ा हादसा, करंट लगने से तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

SHARE

हिसार के मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया और बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गए।

हादसे में घायल युवक को तुरंत हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो युवक सुलखनी गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक किरावाड़ गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।