‘जुलाना मेरा क्षेत्र नहीं’ वाले बयान के बाद घिरे डिप्टी स्पीकर, अब वहीं पानी में खड़े होकर जायज़ा लिया

SHARE

जुलाना: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा जलभराव को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के कारण घिर गए हैं। हाल ही में नगर परिषद जींद में प्रेस वार्ता के दौरान जब एक पत्रकार ने जुलाना क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर सवाल पूछा तो मिड्ढा ने जवाब दिया था कि “जुलाना मेरा क्षेत्र नहीं है।” इस टिप्पणी ने विपक्षी नेताओं और आम लोगों में रोष पैदा कर दिया। पत्रकार ने पलटकर सवाल किया कि “क्या आप हरियाणा के डिप्टी स्पीकर हैं या सिर्फ जींद के?”, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया।

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद मिड्ढा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बढ़ते दबाव के बीच गुरुवार को उन्हें जुलाना क्षेत्र का दौरा करना पड़ा। यहां उन्होंने तीन फुट गहरे पानी में उतरकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस कदम को स्थानीय लोग ‘बयान से हुए नुकसान की भरपाई का प्रयास’ मान रहे हैं। इससे पहले कैप्टन योगेश बैरागी ने बुधवार रात अपने सोशल मीडिया पर मिड्ढा के प्रस्तावित जुलाना दौरे की जानकारी साझा की थी, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया।

मिड्ढा के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने ली चुटकी

वहीं मिड्ढा के इस बयान पर कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए डिप्टी स्पीकर पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कई आदमी गलती से बन जाते हैं। केवल जींद से नहीं, पूरे जींद जिले से प्यार करें।