भाजपा सरकार ने किसानों व आमजन को राम भरोसे छोड़ा, जलभराव से हालात गंभीर – डॉ अजय सिंह चौटाला

SHARE

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार और प्रशासन की अनदेखी के कारण आज प्रदेश में खेतों, सड़कों, घरों में कई-कई फुट पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में भी किसान व आमजन को शासन और प्रशासन ने राम भरोसे छोड़ दिया है। वे शुक्रवार को हिसार जिले के अनेक गांवों में जलभराव क्षेत्रों के किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे थे।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कई स्थानों पर तो चार से पांच फुट पानी खड़ा है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण फसलें तो बर्बाद हो ही गई है और अगली फसल के भी लाले पड़े हुए है। डॉ चौटाला ने राजली गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की और देखा कि गांव में पानी घुस आया लेकिन प्रशासन ने पानी निकासी के अभी तक कोई प्रबंध नहीं किए है। उन्होंने कहा कि वे दर्जनभर गांवों का दौरा कर चुके हैं परंतु कहीं भी पानी निकालने के लिए प्रशासनिक अमला नहीं दिखा है। डा. चौटाला ने हैरानी जताई कि हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर सरसौद, बिचपड़ी गांव में हाईवे पर दो-दो, तीन-तीन फुट पानी खड़ा है परंतु शासन एवं प्रशासन द्वारा इतने दिन बीत जाने के बाद भी पानी निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि भारी बारिश के दौरान जो जनहानि हुई है और जिनके मकान गिरे हैं, उन्हें प्राथमिकता पर तुरंत प्रभाव से सरकार मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जलमग्न होने से प्रभावित हुए सभी पीड़ितों और किसानों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही साथ इन क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन व सरकार के द्वारा अभी तक ऐसे कोई भी कदम नहीं उठाए गए, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके। अजय चौटाला ने कहा कि कई जगहों पर तो हालात इतने नाजुक हो गए है कि ना तो शुद्ध पीने का पानी मिल पा रहा है। उन्होंने बारिश के दौरान ग्रामीणों व किसानों के हुए भारी नुकसान का तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की है।