जयपुर में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिरी 4 मंजिला जर्जर हवेली, दो लोगों की मौत, 5 को मलबे से निकाला बाहर

SHARE

राजस्थान के जयपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुई, जिसमें दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. दरअसल, यहां 4 मंजिला जर्जर हवेली भर भराकर ढह गई. इस कारण 7 लोग मलबे में दब गए. पिता और बेटी की एक हादसे में मौत हो गई. जबकि, पांच लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाल लिया गया. इममें से भी एक की हालत गंभीर थी, जिस कारण उसे SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह दर्दनाक हादसा सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ. हादसे में प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू की मौत हो गई. वहीं प्रभात की पत्नी सुनीता घायल हैं. चार लोगों को रात में ही रेस्क्यू कर लिया गया था. बताया जा रहा है मकान जर्जर अवस्था में था, जो पुराने चूने का बना हुआ था.

20 से ज्यादा लोग रहते थे यहां

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं. यह पुराना भवन चूने से बना हुआ था और काफी समय से जर्जर स्थिति में थे. इस हवेली में करीब 20 से अधिक लोग किराए पर रहते थे, सभी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी बताए जा रहे हैं.

सुबह 7 बजे तक चला रेस्क्यू

मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटीं रहीं. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे तक चला. एहतियातन प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रशासन ने कहा है कि जर्जर भवनों की जांच कर अगला कदम उठाया जाएगा.