दिल्ली में मौसम ने करवट बदली है. पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और तेज धूप खिली रही. ऐसे में दिल्ली वालों को भारी बारिश से राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 6 से 11 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना है.
पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्ली वालों को खूब परेशान किया. सड़कें जलमग्न हो गईं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में दिल्ली के निचले इलाकों में पानी घुस गया. निगमबोध घाट, बदरपुर, गढ़ी, खादर, पुराना उस्मानपुर गांव, मोनेस्ट्री, यमुना खादर, यमुना बाजार, विश्वकर्मा कालोनी और प्रधान गार्डन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.