भिवानी: भिवानी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय डिफेंस कॉलोनी में एक नकली घी की फैक्ट्री में छापेमार कार्यवाही की गई। बड़ी संख्या में विभिन्न घी की कंपनी की विजिलेंस की टीम, सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।
वी ओ रेड के दौरान टीम को नकली घी बनाने का केमिकल, डालडा घी, रिफाइंड घी भी मिला है। कंपनी की विजिलेंस अधिकारी विजेंद्र ने बताया की पहले भी हरियाणा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उन्होंने बताया की ये लोग रिफाइंड, डालडा व केमिकल से प्रयोग से नकली देशी घी तैयार करते है। उन्होंने बताया की ये घी स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है। उन्होंने बताया की कई नामी कैंपनियों के खाली पैकेट मिले है। नकली घी इन्ही पैकेट में डाल में असली रेट पर बेचे जा रहे थे। ये पैकेट दिल्ली से लाए गए बताया जा रहे है। इनके पास 8 पैकिंग की मशीन भी बरामद हुई है।
वही टीम में फ़ूड सेफ़्टी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया की नक़ली घी है। उन्होंने बताया की पहले भी इन पर रोहतक में नक़ली घी बनाने के मुकदमे दर्ज है अब ये लोग भिवानी में किराए के मकान में नकली घी व नमक बनने का काम कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की है की वे नकली सामान ना ख़रीदे ये स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक होता है। उन्होंने बताया की ऐसा कोई सूचना हो तो तुरन fssi के पोर्टल पर या सीएम फ्लाइंग को सूचना दें।