चरखी दादरी : पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से शहर के कई हिस्से डूबने की कगार पर है। जहां करीब 7 से 8 फिर पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। लेकिन प्रशासन पता नहीं कौन सी नींद में सोया हुआ है।
प्रशासन और स्थानीय विधायक का दावा है कि शहर में पानी 2 घंटे में निकल जाता है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। मकानों में दरार आ गई है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जमा पानी से जहरीले जीव निकलते है जिससे बच्चे और बूढ़े बीमार हो रहे है। बात करें स्वास्थ्य विभाग की तो वो खुद बीमार है क्योंकि वहां भी काफी दिन से जलभराव है। साहब …! दिन में काम करते है और रात बैठ के निकलते है क्योंकि मकान कभी भी गिर सकता है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।