पलवल : नेशनल हाईवे 19 पर बामणीखेड़ा के पासदर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे हुआ। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बदायूं निवासी आयशर कैंटर चालक रजनीश (25 वर्ष), पुत्र मदनलाल, और अटोहा गांव निवासी चरण सिंह चौहान, पुत्र भिक्कन सिंह के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
हादसे का कारण और पुलिस जांच
पुलिस के अनुसार, बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास एक ट्रक हाईवे पर खड़ा हुआ था, जिसमें पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा आयशर कैंटर जा भिड़ा। आशंका जताई जा रही है कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वह खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में आयशर कैंटर के सहायक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे पलवल नागरिक अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में शोक की लहर
पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतकों के परिजन गमगीन हालत में नजर आए। सब-इंस्पेक्टर टेक सिंह ने बताया कि मृतक चरण सिंह चौहान सिंचाई विभाग से डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त थे और गोवर्धन परिक्रमा करके कोसीकलां से पलवल लौट रहे थे। वे आयशर कैंटर में सवारी के रूप में सवार हुए थे।