चंडीगढ़: सीईटी (संयुक्त पात्रता – परीक्षा) को हुए 44 दिन बीत गए लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभी तक करेक्शन पोर्टल नहीं खोला गया। परिणाम भी करेक्शन पोर्टल न खुलने से अटका हुआ है। सीएम नायब सैनी ने मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को घोषणा की थी कि करेक्शन पोर्टल दो दिन के अंदर खोला जाएगा – लेकिन करेक्शन पोर्टल नहीं खुला। आयोग ने चार सत्रों में 26 और 27 जुलाई को सीईटी का आयोजन किया था।
परीक्षा में कुल = 12,46,497 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि एक-दो दिन के अंदर करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा को भी 15 दिन बीतने को हैं लेकिन पोर्टल नहीं खोला गया। सोनीपत के मनोज का कहना है कि आयोग ने 2019 से 2024 के बीच क्लर्क, हरियाणा पुलिस व अन्य कई परीक्षाएं आयोजित कराई लेकिन सभी परिणाम में कोर्ट के आदेश पर संशोधन जरूर हुआ।