मेट्रो विस्तार से पहले ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार, जीएमडीए ने पुलिस के साथ किया साझा

SHARE

गुड़गांव : मेट्रो विस्तार का भूमि पूजन होने के बाद अब गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार कर ली है। जेड चौक से लेकर आर्य समाज रोड को कन्हई मोड तक बंद किया जाएगा। इस रूट को डायवर्ट कर जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंटर थॉमस मार्ग और भगवान महावीर मार्ग होगा।

मौजूदा समय में सुभाष चौक या बख्तावर चौक से आ रहे वाहन चालक को यदि मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन, सुशांत लोक-1 व्यापार केंद्र या इफको चौक की तरफ जाना होगा है तो वह इस आर्य समाज रोड से होते हुए मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 से यूटर्न लेकर फ्लाईओवर से होते हुए जेड चौक पहुंच जाते हैं। इफको चौक से अगर किसी को बख्तावर चौक या सुभाष चौक की तरफ जाना होगा तो वह आर्य समाज रोड पर होते हुए निकलेंगे। ओल्ड गुड़गांव मेट्रो के निर्माण को लेकर कन्हई मोड़ तक आर्य समाज रोड को करीब तीन किलोमीटर तक बंद किया जाएगा।

इसके बाद इफको चौक से आने वाले वाहन चालकों को जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग से कन्हई के सरकारी स्कूल के सामने से भगवान महावीर मार्ग होते हुए कन्हई रोड जाना होगा। यहां से आर्य समाज रोड हाेते हुए आगे बढ़ना होगा। इफको चौक या सुशांत लोक फेज-1 की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से होते हुए जेड चौक की तरफ जाना होगा। सुभाष चौक से बख्तावर चौक होते हुए सिग्नेचर टावर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-31 ट्रैफिक सिग्नल से जयपुर हाईवे होते हुए जाना होगा।

इस रूट डायवर्जन के कारण कन्हई चौक पर जाम लग सकता है। इसके पीछे का कारण है आर्य समाज मार्ग का तीन लेन का होना। जबकि भगवान महावीर मार्ग और सेंट थॉमस मार्ग दो-दो लेन के हैं। ऐसे में जब तीन लेन से दो लेन की तरफ वाहन चालक प्रवेश करेंगे तो जाम लगने की प्रबल संभावना रहेगी। वहीं, वर्तमान समय में इफको चौक से आने वाले वाहन चालक सोहना हाइवे की तरफ आर्य समाज रोड होते हुए जाते हैं, लेकिन बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग पर ट्रैफिक दबाव अधिक होने से आरडी सिटी ट्रैफिक सिग्नल पर जाम लगने की संभावना है।

अपने इस डायवर्जन प्लान को जीएमडीए ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सांझा किया है ताकि समय रहते व्यवस्था कर ली जाए और कार्य को शुरू कर दिया जाए। वर्तमान में सेक्टर-44 में भूमि पूजन स्थल पर पाइलिंग का कार्य किया जा रहा है। 15 दिन में आर्य समाज रोड पर पाइलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।

वहीं, प्रोजेक्ट के बीच आ रहे 1801 पेड़ों को काटने का कार्य शुरू हो गया है। इन 1801 पेड़ों को काटने की ऐवज में विभाग को 18010 पौधे लगाने हैं। इन पौधों को लगाने के लिए कादरपुर का स्थान निश्चित किया गया है। आपको बता दें कि ओल्ड गुड़गांव मेट्रो के पहले चरण में सेक्टर-9 तक 15 किलोमीटर के कॉरिडोर में 14 स्टेशनों का निर्माण होना है। इन स्टेशनों और मेट्रो लाइन के बीच आ रहे इन पेड़ों को काटने का कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस परियोजना में 5500 करोड़ रुपए से पुराने गुड़गांव का यह मेट्रो रूट बनाया जा रहा है। इसमें 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक तथा दूसरे चरण में सेक्टर-9 से रेलवे रोड, पालम विहार होते हुए डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होना है। तीसरे चरण में मेट्रो डिपो बनाया जाएगा। तीन साल में पहला चरण पूरा करने के साथ ही चार साल में पूरे प्रोजेक्ट पर मेट्रो दौड़ाने की योजना तैयार की गई है।