कुलगाम मुठभेड़ में कैथल के लाल नरेंद्र शहीद, फोन पर मां से बोले थे ‘इस बार दिवाली घर पर मनाएंगे’, आज होगा अंतिम संस्कार

SHARE

कैथल: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जिनमें एक स्थानीय और दूसरा विदेशी आतंकी था. विदेशी आतंकी की पहचान कोड नेम ‘रहमान भाई’ के रूप में हुई है. हालांकि, इस संघर्ष में भारत मां के दो सपूत भी शहीद हो गए. शहीदों में कैथल के रोहेड़ा गांव के लांस नायक नरेंद्र सिंधु (28) और सेना के सूबेदार प्रभात गौर शामिल हैं. इस दौरान एक मेजर घायल हुए हैं, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

देश के लिए शहीद हुए कैथल के नरेंद्र

 शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंधु हरियाणा के कैथल जिले के गांव रोहेड़ा के रहने वाले थे. सेना के अधिकारियों ने सोमवार दोपहर को नरेंद्र की शहादत की सूचना उनके चचेरे भाई सतीश को दी. नरेंद्र पिछले 7 वर्षों से सेना में सेवा दे रहे थे और पिछले दो वर्षों से कश्मीर में तैनात थे. वे हाल ही में दो माह पहले छुट्टी पर घर आए थे. उनका परिवार देशभक्ति की मिसाल है. पिता बलबीर और मां रोशनी देवी बेटे की बहादुरी पर गर्व कर रहे हैं, हालांकि आंखों में आंसू थम नहीं रहे.

अंतिम बातचीत में मां से किया था वादा

नरेंद्र की शहादत से पूरा गांव गमगीन है. शहीद के चचेरे भाई धर्मपाल ने बताया कि “नरेंद्र ने रविवार शाम को अपनी मां से फोन पर बात की थी. मां रोशनी देवी ने पूछा था कि बेटा कब घर आएगा? तो नरेंद्र ने कहा था, ‘इस बार दिवाली घर पर मनाएंगे.’ इसके बाद ही यह दर्दनाक खबर आई. नरेंद्र की शादी की भी बात चल रही थी. उनका छोटा भाई विरेंद्र अमेरिका में है. परिवार को बेटे की बहादुरी पर गर्व है, लेकिन इस क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता.”

बेटे की शहादत से सदमे में माता-पिता

 लांस नायक नरेंद्र सिंधु साल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. बेटे की शहादत की खबर सुन कर मां रोशनी देवी सदमे से बाहर नहीं आ रही. पिता दलबीर सिंह भी बेटे की शहादत सुनकर सदमे में हैं. जिन्हें संभालने के लिए डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहीद नरेंद्र के परिवार में 1 भाई और 2 बहनें हैं. नरेंद्र का छोटा भाई अमेरिका में काम करता है. बता दें कि नरेंद्र का पार्थिव शरीर आज सेना के विमान से अंबाला लाया जाएगा. जिसके बाद शहीद नरेंद्र का अंतिम संस्कार उनके गांव रोहेड़ा में ही किया जाएगा. शहीद नरेंद्र के चाचा बलबीर ने बताया कि “हमें सेना के मुख्यालय से फोन आया था. जिसमें बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में नरेंद्र शहीद हो गए हैं.”

आज गांव में होगा अंतिम संस्का

 शहीद नरेंद्र का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जिला प्रशासन और सेना की टुकड़ियां अंतिम विदाई में शामिल होंगी. गांव रोहेड़ा में शोक की लहर है. लोग हाथों में तिरंगा और आंखों में आंसू लेकर अपने लाल को अंतिम सलामी देने के लिए तैयार हैं. नरेंद्र की शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश की रक्षा करने वाले जवान हर दिन अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, ताकि देशवासी चैन से सो सकें.