चंडीगढ़। हरियाणा में विरासत व पर्यटन विभाग सेवा पखवाड़े के तहत विरासत की हिफाजत अभियान चलाएगा। युवाओं, विशेषकर स्कूल-काॅलेज के विद्यार्थियों काे भ्रमण करवाते हुए इतिहास से जोड़ा जाएगा। अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 सितंबर को विरासत नगरी नारनौल से करेंगे। विरासत और पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि 18 सितंबर को विरासत की हिफाजत अभियान के तहत 75 ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री जहां बावड़ियों, मकबरों और महलों के लिए मशहूर नारनौल में विरासत स्मारकों के जीर्णोद्धार से अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं अन्य मंत्री, सांसद, विधायक अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। स्कूल-काॅलेजों के विद्यार्थियों को उनके नजदीकी ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करवाते हुए इतिहास से रूबरू करवाया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान 33 ऐतिहासिक धरोहरों, स्मारकों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, झीलों, पार्कों एवं पर्यटक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए कमरों, शौचालयों व हरित क्षेत्रों के सुधार पर जोर दिया जाएगा। सभी टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन व व्यक्तित्व, हरियाणा की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण समेत विभिन्न विषयों पर जूनियर, सीनियर श्रेणी के युवाओं की पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इनका आयोजन कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के साथ मिलकर किया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन, विभागों और केंद्रीय मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं, विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने कहा कि विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच बनाने व उनकी भागीदारी बढाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।