Saturday, December 20, 2025

हरियाणा में सूदखोरों पर शिकंजा, यमुनानगर में शुरू हुई गिरफ्तारियां

SHARE

यमुनानगर। लोगों से मोटा ब्याज वसूलने व ब्लैंक चेक कोर्ट में लगाकर धमकी देने वाले सूदखोरों पर हरियाणा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी के तहत यमुनानगर में दो अलग-अलग मामलों में नौ आरोपितों पर केस दर्ज किए गए थे। इन सूदखोरों काे गिरफ्तार किया जा रहा है। सेक्टर 17 थाना में दर्ज केस में एक और जोहड़ीपुरा निवासी विकास को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले गुलाबनगर चौक निवासी जयदेव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कल्याणनगर निवासी अमरजीत सिंह उर्फ अंडा ने बताया कि उसने पांच वर्ष पहले देवी भवन बाजार जगाधरी निवासी प्रवीण कुमार से दो लाख 35 हजार रुपये, उसके दामाद मुखर्जी पार्क निवासी अरूण कुमार, दोस्त गुलाबनगर चौक निवासी जयदेव से साढ़े चार लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। तीनों उससे 15 प्रतिशत की ब्याज से रुपये वसूलते रहे।

बाद में यह कर्ज उतारने के लिए वाल्मीकि बस्ती निवासी रवि वाल्मीकि से चार लाख 30 हजार रुपये, जोहड़ीपुरा निवासी विकास से दो लाख रुपये दस प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसके अलावा तीन वर्ष पहले भूखड़ी निवासी जोनी से एक लाख रुपये लिए थे। इसी तरह से काली मंदिर जगाधरी निवासी श्यामू से 50 हजार रुपये लिए थे।

इन सभी का कर्ज उतारने में और कर्जा बढ़ता चला गया। गारंटी के तौर पर चेक लिए हुए थे। अब इन सभीसूदखोरों को कई गुणा रुपये वापस कर चुका हूं लेकिन इनका कर्ज पूरा नहीं हो रहा है। अब यह कोर्ट में चेक लगाने की धमकी दे रहे हैं। इन सूदखोरों से तंग आकर 17 महीने पहले यहां से शहर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।