पंचकूला में रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पुलिस कर रही जांच

SHARE

 पंचकूला में रिटायर्ड शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की  जांच कर रही है, ताकि लुटेरों का पता चल सके।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी मोहन लाल सैनी, जो सेक्टर-5ए पंचकूला के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं। बीते दिन वह सेक्टर 16 में अपनी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज करवाने गए थे, तभी लौटते समय सेक्टर 9/10 और 11/15 के बीच के चौक पर दो बाइक सवारों ने उन्हें रोका और किसी जगह का पता पूछने लगे। फिर उन्होंने मौका पाकर पर्स छीनकर फरार हो गए। शिक्षा अधिकारी ने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। पर्स में 10 हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड, पेंशन कार्ड, सीनियर सिटीजन कार्ड और अन्य कागजात थे। पीड़ित ने तुरंत बैंक जाकर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। रिटायर्ड अधिकारी ने इसकी शिकायत सेक्टर-5 थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI सुनील ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सुरान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।