करनाल में पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

SHARE

करनाल में एक पुलिस कर्मी पर महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

जानकारी के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि करीब तीन महीने पहले पानीपत के युवक विरेंद्र से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। विरेंद्र ने खुद को पुलिस विभाग का हवलदार बताया और उसकी ड्यूटी कैथल रोड पर थाना में है। धीरे-धीरे बात बढ़ने नजदीकियां बढ़ी। पीड़िता ने बताया कि वह विरेंद्र के साथ 2-3 बार होटल में भी मिली, जहां उसने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

आरोपी ने शादी से किया इनकार : पीड़िता

शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसके घरवालों को इसके रिश्ते के बारे में पति चला तो उसके पति और परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला आरोपी के पास गई और शादी की बात की, तो उसने इनकार कर दिया। महिला ने कहा कि अब उसके पास कोई  सहारा नहीं है और वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है और शिकायत में उसने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई अनहोनी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार आरोपी होगा।

आरोपी के खिलाफ केस दर्जः थाना प्रभारी

इस मामले को लेकर घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि महिला ने आरोपी को पुलिस विभाग के होने की बात कही है, जिसकी जांच की जा रही है।