शहीद नरेंद्र सिंधू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, तिरंगे के साथ उमड़ी भीड़, सरकार देगी 1 करोड़ रुपये

SHARE

कैथल  : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैथल जिले के गांव रोहेड़ा निवासी नरेंद्र सिंधू को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। हर गली और चौपाल में भीड़ उमड़ आई। हजारों लोग “भारत माता की जय” और “नरेंद्र सिंधू अमर रहें” के नारों के साथ अपने वीर सपूत को सलाम करते नजर आए।

शहीद जवान के अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे कैथल एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने शहीद परिवार की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और गांव के सरकारी स्कूल का नाम बदलकर शहीद नरेंद्र सिंधू के नाम पर रखा जाएगा। अधिकारियों और नेताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जाएगी।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सेना और पुलिस के जवानों ने नरेंद्र सिंधू को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंत्येष्टि के समय हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। पूरा गांव शोक में डूबा रहा, लेकिन गर्व की भावना भी हर चेहरे पर झलक रही थी।

श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

जवान की अंतिम यात्रा में गांव रोहेड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और शहरों से भी लोग भारी संख्या में शामिल हुए। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। सामाजिक संगठनों ने भी परिवार को सांत्वना दी। नेताओं और अधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र सिंधू का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका नाम हमेशा अमर रहेगा।