सोनीपत : सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने हाउसिंग बोर्ड विभाग में तैनात क्लर्क विकास को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता अमित ने आरोप लगाया था कि आरोपी विकास प्लॉट ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने विभाग के दफ्तर में छापा मारकर विकास को पकड़ा।
फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। विकास को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। इस कार्रवाई से हाउसिंग बोर्ड विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो कि महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है।