मनीषा केस: CBI को पिता का बड़ा खुलासा, सुसाइड नोट और कीटनाशक खरीद पर तोड़ी चुप्पी

SHARE

भिवानी : मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम आठ दिन से लगातार गहन पड़ताल कर रही है। बुधवार को सीबीआई टीम पहली बार लोहारू क्षेत्र में पहुंची है, लेकिन कहा गई और किस किस से बातचीत की है अभी गोपनीय रखा हुआ है।

जैसे जैसे टीम की पूछताछ आगे बढ़ रही है, उसी तरह से सीबीआई का दायरा भी बढ़ रहा है। बुधवार को टीम लोहारू क्षेत्र में पहुंची है। हालांकि टीम ने कहां निरीक्षण किया और किन किन से बातचीत की है, इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई कई – बार उनसे मनीषा के लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी जानकारी ले चुकी है। उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को बताया कि पुलिस की सुसाइड नोट व कीटनाशक दवा खरीदने की थ्योरी में उसे कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है। इतना बड़ा मामला होने के बाद 18 अगस्त को पुलिस बताती है कि सुसाइड नोट मिला था।

 

पुलिस से ऐसी भूल कैसे हो सकती है कि वह सुसाइड नोट के बारे में उन्हें बताना भूल गई हो। उसे सुसाइड नोट में कोई सच्चाई नहीं लगती। पता नहीं यह थ्योरी पुलिस कहा से लेकर आई थी। संजय ने बताया कि उन्होंने सीबीआईको बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है और उसे विश्वास है कि जिस तहर से सीबीआई जांच कर रही उससे उम्मीद है कि वह मामले के आरोपियों तक पहुंचेगी।