रेवाड़ी : जिले के सनसिटी पटौदी रोड फाटक के पास शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बावल के कालड़ावास निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है। वह पेशे से टैक्सी चालक था और उसकी टैक्सी भी मौके पर खड़ी मिली।
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
शहर थाना प्रभारी गजराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। फिलहाल इसे अज्ञात कारणों से हुई मौत माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।