गुड़गांव : होटल चलोगी और अगर नहीं चलेगी तो तेरा रेप कर देंगे…. यह कमेंट सुनकर जब महिला पुलिस की मदद मांगने पहुंची तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए क्लब बाउंसरों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली मुनिरका के रहने वाले प्रकाश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि पीड़िता अपने साथी के साथ क्लब में आई थी। यहां उनके साथ गाली गलौज की थी। इस गाली गलौज के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला पर यह कमेंट पास किया था। मामले में पुलिस आरोपी के पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में यह आरोपी फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि 8 जून को एक महिला ने डीएलएफ थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में मिराज क्लब के बाउंसर व स्टॉफ उसे घूरने लगे और गंदे कमेंट पास करते हुए “होटल चलोगी और अगर नहीं चलेगी तो तेरा रेप कर देंगे” कहने लगे। ये बात इसने अपने क्लब (ह्यूमन नाइट क्लब) के मालिक से बताई तो इसके सर मिराज क्लब के मालिक व मैनेजर से बात करने गए तो उनके बाउंसर (अनिल, रोहित, एकलव्य, प्रकाश व अन्य 4 व्यक्ति) ने इसके सर के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी प्रकाश के दिल्ली में होने की सूचना अपराध शाखा सेक्टर-40 को लगी थी जिसके बाद अपराध शाखा ने उसे काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।