हरियाणा में थानों के प्रभारियों का फेरबदल, नए SHO को सौंपी गई जिम्मेदारी

SHARE

हरियाणा के अंबाला जिले के SP अजीत सिंह शेखावत ने बुधवार देर रात पुलिस थानों के इंचार्जों में फेरबदल किया। SP ने 6 थाना इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए तबादले किए हैं, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

इन SHO के थाना क्षेत्रों में बदलाव

  • सुनीता ढाका, जो पहले महिला सुरक्षा सेल में SHO थीं, अब अंबाला शहर सेक्टर 9 की SHO होंगी।
  • धर्मबीर को अब बलदेव नगर थाना क्षेत्र का SHO बनाया गया है। इससे पहले वह अंबाला शहर सेक्टर 9 के SHO थे।
  • महेंद्र सिंह को अंबाला शहर SP ऑफिस के पास स्थित साइबर थाने के SHO बन गए हैं। इससे पहले वे मुलाना थाना प्रभारी थे।
  • धर्मबीर को बराड़ा थाने के एसएचओ बनाया गया है, जो पहले साइबर थाने में तैनात थे।
  •  महिला सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी अब सतविन्द्र कौर को सौंपी गई है।
  • प्रमोद कुमार को मुलाना थाना क्षेत्र का SHO नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे बराड़ा थाने के SHO थे।