आस्था को आघात: शिव और शनि देव की मूर्तियां हुईं खंडित, साल पहले भी हुई थी चोरी

SHARE

सोनीपत  : सोनीपत के रसोई गांव के पास स्थित शिव- शनि मंदिर में अज्ञात लोगों ने भगवान शनि देव व शिव की प्रतिमा तोड़ दी। मंदिर के महंत की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्वामी अद्वैत ईशावास्यम ने बताया कि सन 2000 में वह रसोई गांव में आया था। जहां पर पंचायत ने उसे मंदिर निर्माण के लिए जमीन दी थी। सन 2004 में पंचायत ने प्रस्ताव पास कर उनके संस्थान  इंटरनेशनल ईशावास्यम मिशन रसाेई के नाम जमीन दान कर राजस्व रिकार्ड में इंतकाल दर्ज करा दिया था। उसके बाद से यह संस्थान विवादित है। उनका संस्थान जिला सेशन काेर्ट में जीत चुका है। अब इस मामले में हाईकोर्ट में केस विचाराधीन है। हाईकाेर्ट में इस मामले में स्टेटस- को लगा रखा है।

स्वामी का आरोप है कि अब कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर भगवान शिव व शनि की मूर्ति तोड़ दी। उसे भी बार- बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। स्वामी ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह से मिला था। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्वामी का आरोप है कि कुछ ग्रामीण उसे मंदिर में पूजा करने से रोक रहे हैं। वह संत हैं और वह झगड़ा नही करना चाहते। वे केवल कानून व प्रशासन की मदद से संस्थान की जमीन चाहते हैं। सोनीपत के रसोई गांव में एक ट्रस्टी ने मामला दर्ज करवाया है कि एक साल पहले मूर्ति तोड़ी गई थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में आरोपीय गिरफ्तारी होगी।