कबाड़ गोदाम में देर रात आग, स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी सारण गांव स्थित विनायक वाटिका के पास गुरुवार रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। घटना करीब 8:20 बजे की है। जैसे ही आग की लपटें उठीं, आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।

गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, गत्ता और अन्य कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। उस समय गोदाम बंद था, जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग पास के ट्रक बॉडी बनाने वाले गोदाम तक फैलने का खतरा पैदा हो गया था। वहां खड़े 10–12 ट्रकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था।

दमकल अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। आग किस वजह से लगी, इसका पता पुलिस जांच के बाद चलेगा।