रोहतक : पीजीआई के ट्रामा सेंटर में गुरुवार देर शाम फिर से हंगामा हो गया। लगातार दूसरे दिन यहां दो गुट आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-35 निवासी दिनेश के बेटे एडवोकेट तुषार अहलावत का शीला बाईपास के पास शाम करीब पांच बजे झगड़ा हो गया था। घायल अवस्था में तुषार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।दिनेश का कहना है कि जब वे बेटे का इलाज करवा रहे थे, तभी बोहर के कुछ युवक वहां पहुंचे और समझौते की बात करने लगे। उन्होंने युवकों से कहा कि पहले इलाज होने दें, इसके बाद बातचीत करेंगे।
दिनेश के अनुसार कि युवक भड़क गए और बहसबाजी शुरू कर दी। तभी बाहर से कुछ युवक लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर अंदर घुस आए। आरोप है कि उन्होंने दिनेश और उसके छोटे भाई पर हमला कर दिया। एडवोकेट के पिता और चाचा पर भी मारपीट की गई। ट्रामा सेंटर के भीतर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनेश का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल हमला किया, बल्कि गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ट्रामा सेंटर के सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों गुटों को अलग किया और पुलिस को सूचना दी।