शिक्षिका मनीषा मौत मामले की जांच के लिए भिवानी आई सीबीआई टीम ने नौंवे दिन पहली बार आइडियल नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर संचालकों से पूछताछ की। करीब साढ़े आठ घंटे तक टीम ने नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ आइडियल आईटीआई, आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, और आइडियल वेटरनरी कॉलेज की वीडियो और फोटोग्राफी भी की। सीबीआई की एक अन्य टीम ढिगावा मंडी पहुंची और वहां स्थित दो लाइब्रेरियों में पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।
मृतका मनीषा के पिता संजय कुमार का कहना है कि मनीषा नर्सिंग कोर्स की जानकारी लेने के लिए इसी कॉलेज गई थी। वे कॉलेज पर शक जता रहे हैं क्योंकि संचालकों ने अब तक सहयोग नहीं किया, न सीसीटीवी दिखाई और न उनसे मिलने आए। इसी कारण बुधवार को सीबीआई टीम कॉलेज पहुंची और संचालकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने 112 पुलिस को भी बुलाया, लेकिन पुलिस कुछ समय बाद चली गई। टीम रात सवा आठ बजे तक जांच करती रही।
मनीषा मौत का पूरा मामला
11 अगस्त को प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा स्कूल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन ने पुलिस को सूचना दी, और 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज हुई। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के नहर किनारे मनीषा का शव मिला। गले पर चोट के निशान पाए जाने के कारण हत्या का आरोप लगा।
शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किया गया, लेकिन परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में पीजीआई रोहतक और एम्स दिल्ली में दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया। विषैले पदार्थ पाए जाने के बाद परिजन ने सीबीआई जांच और एम्स में पोस्टमार्टम की मांग की, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया।
21 अगस्त को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। फिर 3 सितंबर को सीबीआई टीम भिवानी पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक मृतका के पिता, प्ले स्कूल संचालक, खाद-बीज विक्रेता देवेंद्र, और बकरी पालक सतपाल के बयान दर्ज किए गए हैं।