झज्जर : जिले के गांव बेरी में अज्ञात कारणों के चलते बुजुर्ग महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान पाना हिंदयान बेरी निवासी कृष्ण 63 के रूप में हुई है।
बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद बेरी शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार, शहर चौकी प्रभारी सतबीर सिंह और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। बुजुर्ग महिला की हत्या क्यों और किसने की है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घर में मां-बेटा रहते थे।
बेरी थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि पाना हिंदयान में एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी और आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महिला पिछले दो दिनों से दिखाई नहीं दे रही है। परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाते हुए मकान को खोला गया तो अंदर कमरे में जमीन बुजुर्ग महिला लहूलुहान पड़ी हुई थी और गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया हुआ था। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है।