छत ढहने से महिला की जान गई, हादसे में बेटा सुरक्षित बचा

SHARE

रोहतक: रोहतक के गांव कंसाला में वीरवार देर रात अचानक मकान की छत गिरने से 50 वर्षीय सुनील मलबे के नीचे दब गई जबकि उनका बेटा बाल-बाल बचा गया। आधे घंटे बाद वह मलबे से निकलकर पीजीआई में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गांव कंसाला निवासी सुनील ने बताया कि वीरवार देर रात उसकी पत्नी नरेश व उसका बेटा सोए हुए थे। अचानक गार्डर टूटने से छत गिर गई और नरेश मलबे के नीचे दब गई। जबकि उनका बेटा कृष्णा बाल-बाल बच गया। छत गिरने के बाद बेटा चिल्लाने लगा तो के लोग आ गया। इसके बाद सुनील को मलबे हटाकर निकल गया। इसके बाद को पीजीआई लाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया ।

सांपला थाना पुलिस ने शव को पीजीआइएमएस के शवगृह में रखवा दिया है। बताया जाता है कि मकान की छत जर्जर हो रही थी और बरसात के बाद से कमजोर हो चुकी थी। इसी कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।