ड्यूटी से लौटते वक्त आयुष विभाग की महिला कर्मी ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में सनसनी

SHARE

यमुनानगर: आयुष विभाग में चपरासी के पद पर तैनात 35 वर्षीय संगीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रादौर में पश्चिमी यमुना नहर से मिला है। पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने रादौर स्थित शिव मंदिर से नहर में छलांग लगाई। आगे पुल के पास उसका शव फंसा हुआ है। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया।

बताया जा रहा है कि गृह क्लेश व कार्यालय में काम को लेकर वह परेशान रहती थी। पुलिस तफ्तीश कर रही है। सुथरान गली जगाधरी निवासी संगीता आयुष विभाग कार्यालय में तैनात थी। इससे पहले कुछ समय तक वह जिला नागरिक अस्पताल की आयुष विंग में डिस्पेंसरी भी तैनात रही। अब वह कार्यालय में ही ड्यूटी कर रही थी। वीरवार की सुबह वह ड्यूटी पर आई थी।

यहां से ड्यूटी खत्म कर तीन बजे निकल गई लेकिन घर नहीं पहुंची। उसका मोबाइल भी बंद आता रहा जिसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। वह अक्सर रादौर में अपनी बुआ के पास भी चली जाती थी। परिवार के लोग उसे तलाशते हुए रादौर भी गए लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं लगा। लगभग दो घंटे तक खोजबीन के बाद रादौर थाना में पहुंचे। जहां से उन्हें रामपुरा पुलिस चौकी भेजा गया।