जमानत पर छूटे आरोपी ने केस वापसी के लिए दी धमकी, पिस्तौल तानकर किया समझौते का दबाव

SHARE

करनाल : हरियाणा के करनाल मे एक अजीब मामला सामने आय़ा है। यहां  जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी ने केस करने वाले व्यक्ति को केस वापस लेने के लिए पिस्तौल दिखाकर धमकाया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव स्टौंडी निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि वीरवार की रात को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर करनाल दवाई लेने के लिए निकले थे। नहर के पुल के पास काले रंग की कार में आए रिंकू ने उनकी बाइक को रोक लिया। रिंकू वर्ष 2019 में उनके भतीजे की हत्या का आरोपी है। वर्तमान में जमानत पर बाहर है। रिंकू ने उन पर पिस्तौल तानी और कहा कि केस में समझौता करेगा या नहीं।

कर्मबीर ने बताया कि वर्ष 2019 में रुपयों के लेन-देन के विवाद में रिंकू ने उनके भतीजे की हत्या कर दी थी। हत्या का केस अदालत में चल रहा है। आरोपी और उसका परिवार लगातार धमकियां दे रहा है।

जमानत पर बाहर आने के बाद रिंकू उनको धमका रहा है। उन्होंन रिंकू की जमानत रद्द करने की मांग की है। सदर थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने गांव में जाकर भी स्थिति का जायजा लिया है।