कर्नाटक के हासन जिले के मोसालेहोसल्ली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 373 पर शुक्रवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. ट्रक चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी. मृतकों में ज्यादातर इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
डिवाइडर पारकर जुलूस में जा घुसा ट्रक
डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों को जब तक कुछ समझ आता, ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया. दक्षिणी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बोरलिंगैया ने इस हादसे को लेकर बताया कि इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 6 स्थानीय नागरिक हैं. तीन चिकमंगलूर, बेल्लारी और चित्रदुर्ग के छात्र हैं. 17 लोग घायल हुए हैं.
घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घायलों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. चालक भी घायल हो गया है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की गई है. वहीं एसपी मोहम्मद सुजेता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एसओसीओ की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
मृतकों का विवरण
मृतकों में बल्लारी का बीई अंतिम वर्ष का छात्र प्रवीण, हेलकोटे होबली केबी का राजेश (17), होलेनरासीपुर तालुक के पल्या, दनायकनहल्ली के कोप्पलु के ईश्वर (17), मुट्टीगेहिरल्ली गांव के गोकुल (17), कबीनाहल्ली के कुमार (25) और प्रवीण (25), चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा तालुक के गवी गंगापुरा गांव के मिथुन (23), चिक्कमगलुरु जिले के मानेनहल्ली के सुरेश (19) और हसन तालुक के बंटाराहल्ली गांव के प्रभाकर (55) शामिल हैं.
बता दें कि मोसलेहोसल्ली गांव में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में गणपति की मूर्ति स्थापित की गई थी. हर साल की तरह इस साल भी छात्र गणपति विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे.

















