झज्जर : झज्जर जिले के गांव बेरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपने ही घर में अपनी बुज़ुर्ग माँ की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना हिंदयान पाना मोहल्ले के एक घर की है, जहां 63 वर्षीय कृष्णा पत्नी रघुवीर की लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने बताया कि कुछ दिनों से कृष्णा दिखाई नहीं दे रही थीं और उनके घर के बाहर ताला लगा था। घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर मकान खोला तो कमरे के फर्श पर खून से लथपथ शरीर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में गर्दन पर तेज़धार हथियार से घातक वार के निशान दिखे हैं।
नशे का आदी था आरोपी बेटा
ACP अनिल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक PGI भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बड़ा बेटा धर्मपाल CRPF में तैनात है और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पदस्थ है। वहीं छोटा पुत्र कर्मवीर घर पर रहता था और नशे का आदी है। धर्मपाल की शिकायत पर कर्मवीर के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
बेटे से खूब प्यार करती थी मां- ग्रामीण
परिजनों ने बताया कि कृष्णा की शारीरिक अवस्था ठीक नहीं थी और उनके पति रघुवीर की मृत्यु करीब 30 साल पहले हो चुकी थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि महिला तो अपने बेटे कर्मबीर से खूब प्रेम करती थी, लेकिन कर्मबीर हमेशा नशे के चक्कर में रहता था। इस वजह से अक्सर वह अपनी मां के साथ झगड़ा करता रहता था। कर्मबीर पड़ोसियों से भी कम ही बात करता था।
पुलिस की 4 टीमें गठित
पुलिस ने कहा कि आरोपी घटना के बाद घर बंद कर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित कर गई हैं। पड़ोसियों व परिजनों से पूछताछ जारी है तथा साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय के सामने लाया जाएगा। परिजनों ने बताया कि कृष्णा की शारीरिक अवस्था ठीक नहीं थी और उनके पति रघुवीर की मृत्यु करीब 20-25 साल पहले हो चुकी थी।