हिसार : हरियाणा के हिसार जिले की बेटी स्नेहा बिश्नोई ने लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.5 लाख रुपये की धनराशि जीती। स्नेहा ने इस जीत को अपने जीवन का अहम पड़ाव बताया और कहा कि इस रकम से वह अपने पिता पर चढ़ा 15 लाख रुपये का कर्ज चुकाने में मदद करेंगी।
शो के दौरान जब स्नेहा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता तो वह भावुक होकर रो पड़ीं। कार्यक्रम के यूथ वीक के अंतिम दिन उन्हें विशेष श्रेणी में खेलने का अवसर मिला। खेल के दौरान उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि लगातार बारिश से उनकी फसलें खराब हो गई थीं, जिसके चलते परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया था और अक्सर चिंता होती थी कि इन हालात से कैसे निकला जाए।
शो के दौरान पिता भी रहे मौजूद
यह जीत पूरे बिश्नोई समाज की जीत है- स्नेहा
स्नेहा हिसार में फैमिली कोर्ट में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ उनके परिवार ही नहीं, पूरे बिश्नोई समाज के लिए गर्व का विषय है। समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी और कहा कि स्नेहा ने पूरे समुदाय का नाम रोशन किया है। स्नेहा का कहना है कि वह धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयास करती रहेंगी।