झज्जर। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने संयुक्त रूप से रूट मार्च का आयोजन किया।
यह मार्च नई दिल्ली से आई आरएएफ की सी/194 बटालियन की टीम द्वारा कमांडेंट किशोर कुमार के निर्देशन और सहायक कमांडेंट राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया।
रूट मार्च झज्जर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों में निकाला गया। इस दौरान आरएएफ और पुलिस जवानों ने इलाके की भौगोलिक और सामाजिक संरचना की गहन जानकारी ली और आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करना, क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझना और आमजन में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है।
इस अवसर पर आसौदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार, सेक्टर-6 बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, लाईन पार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव और सादर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह अपनी-अपनी टीमों सहित मौजूद रहे।