कैथल। जिलेभर की अनाज मंडियों में 1509 धान की आवक तेज हो गई है। मंडियों में नेशनल एग्रीक्लचर मार्केट ( ई-नेम) प्रणाली से हो रही है। इसके तहत न केवल लोकल राइस मिलर्स मंडियों में धान की खरीद कर रहे हैं, बल्कि टोहाना, सिरसा, सोनीपत व पंजाब के भी कई राइस मिलर्स मंडियों में पहुंचकर धान खरीद रहे हैं, हालांकि दो दिन पहले 3260 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव पहुंच गए थे, जो अब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक कम हो गए हैं।
भाव कम होने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि एक तो पहले ही इस बार बौना वायरस व वर्षा से काफी मात्रा में धान खराब हो चुका है, इस कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। अब भाव कम मिलने के कारण किसानों को प्रति क्विंटल 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान है।
मंडियों में सीजन शुरू, लेकिन तैयारियां अधूरी
शहर की नई अनाज मंडी में 1509 धान की आवक तेज हो गई है। अब तक 10 हजार क्विंटल धान मंडियों में पहुंच गया है। शनिवार को 3200 क्विंटल धान मंडियों में पहुंचा। राइस मिलर्स ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक धान खरीदा, जो पिछले दो दिनों की अपेक्षा कम है।
अगले दो-तीन दिनों में मंडी में धान की आवक तेज होने की उम्मीद है। 15 सितंबर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, ऐसे में वर्षा हुई तो काफी नुकसान धान को होगा। मंडियों में खुले आसमान के नीचे धान डाला गया है, वहीं खेतों में भी धान पककर तैयार है।
धान की ट्रॉलियों को आने-जाने में दिक्कत
नई अनाज मंडी में चारों तरफ सड़कों की स्थिति बेहतर नहीं है। रेलवे स्टेशन से माडल टाउन जींद रोड की तरफ जाने वाली सड़क को तो उखाड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
इस कारण किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली मंडी में लाने व ले जाने के लिए परेशानी हो रही है। किसानों ने कहा कि सड़कों के निर्माण को लेकर देरी की गई है, इसके चलते सीजन में आढ़ती व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक 10 हजार क्विंटल आवक धान की हुई: ढुल
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि नई अनाज मंडी में धान की आवक चल रही है। 1509 किस्म का धान किसान लेकर आ रहे हैं। अब तक 10 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। लोकल के साथ-साथ सोनीपत, सिरसा, टोहाना व पंजाब के राइस मिलर्स भी मंडियों में धान की खरीद कर रहे हैं। मंडी में जो सड़कों को उखाड़ा गया है, उनका कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।