रोहतक : जिले के रुड़की गांव की 23 साल की मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लेकर इतिहास रच दिया है। मीनाक्षी हुड्डा रोहतक जिले की गोल्ड मेडल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। कभी मीनाक्षी हुड्डा के पिता कृष्ण को समाज के डर से बेटी को खेलने से रोकते थे वही मां मीनाक्षी को पिता से चोरी छिपे खेलने भेजती और घर में खूब लड़ाई झगड़ा भी होता लेकिन इस बेटी पर कृष्ण को आज गर्व है।
यह नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीनाक्षी हुड्डा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने ट्वीट कर मीनाक्षी हुड्डा को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लिवरपूल में 2025 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मीनाक्षी के शानदार प्रदर्शन पर मुझे गर्व है! उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी सफलता और दृढ़ संकल्प भारतीय एथलीटों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ।
बता दें इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में कजाकिस्तान की खिलाड़ी नाजिम काइजेबे को 4:1 से हराया है यह वही खिलाड़ी है जिसने मीनाक्षी को वर्ल्ड कप फाइनल में 3:2 से हराया था मीनाक्षी हुड्डा कल सुबह घर लौटेंगे उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
मीनाक्षी हुड्डा के पिता चलाते थे ऑटो