गुड़गांव : शराब के नशे में धुत होकर लोग गुंडागर्दी करने से नहीं चूक रहे हैं। इन नशे में धुत युवकों के कहर का शिकार अर्जुन नगर में एक परिवार को होना पड़ा। यहां बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में नशे में धुत युवकों ने अपने साथियों सहित एक परिवार पर हमला कर दिया। जमकर पथराव करते हुए करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में परिवार का एक सदस्य घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,लेकिन वारदात को 12 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, घटना देर रात को उस वक्त हुई जब एक वैगनआर कार में सवार युवकों ने एक घर के आगे हॉर्न पर हॉर्न बजाने शुरू कर दिए। घर के बाहर खड़ी बाइक को हटाने के लिए कहा गया ताकि उनकी कार निकल जाए। लगातार बजाए जा रहे हॉर्न के बाद जब घर में मौजूद लोग बाहर आए तो युवकों ने उन्हें बाइक हटाने के लिए कहा जिस पर परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया कि यह बाइक उनकी नहीं है। इस पर युवकों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। लोगों का विरोध होता देख पहले कार सवार चले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वह वापस आए और परिवार पर हमला कर दिया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कुछ लोग एक परिवार पर ईंटो और पत्थरों से हमला कर रहे हैं। घर की महिलाएं बीच बचाव के लिए आती हैं तो यह युवक उन महिलाओं पर भी हमला कर देते हैं। इन नशे में धुत युवकों ने घर के अंदर पर पथराव किया जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं, पथराव करने वालों से बचने के लिए यह युवक उन पर डंडे से हमला कर उन्हें खदेड़ देता है।
परिजनों की मानें तो घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन मामले में अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। वारदात के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया है।