ग्वालियर की जर्जर सड़क पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बुरा हाल, देखें VIDEO

SHARE

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जर्जर सड़कों पर एक बार फिर राजनीति और चर्चा गर्म हो गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सिंधिया सड़क की हालत देखकर कह रहे हैं कि बुरा हाल है भई. उनके ऐसा कहने पर वहां मौजूद एक समर्थक ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत टाइम से बहुत बुरा हाल है महाराज साहब इस रोड का. यह वीडियो सिकंदर कंपू रोड का बताया जा रहा है.

सातवें दिन भी दौरे पर सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर शहर के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा लगातार सातवें दिन भी जारी रहा. अलग-अलग जगहों पर वो लोगों से मिल रहे हैं और इलाके की समस्याओं को नजदीक से देख रहे हैं. इस दौरान जहां समर्थक उनसे मिलकर खुशी जता रहे हैं तो वहीं खराब सड़कों और अन्य सुविधाओं की कमी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.

जनता की उम्मीदें और सवाल

ग्वालियर की जनता लंबे समय से सड़कें खराब होने की शिकायत कर रही है. सिकंदर कंपू जैसी कई सड़कों पर लोगों को रोजाना दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अब जब खुद केंद्रीय मंत्री ने बुरा हाल कहकर इस स्थिति को स्वीकार कर लिया है तो लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत और विकास के काम शुरू हो जाएंगे. हालांकि अब सवाल यह भी है कि इतने लंबे समय से बदहाल सड़कों पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.