दरभंगा में महिला ने माई बहिन योजना में ठगी का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज

SHARE

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर यह एफआईआर दर्ज हुई. तेजस्वी यादव के साथ ही सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है. इन नेताओं पर यह एफआईआर एक महिला ने दर्ज कराई है.

महिला ने क्या आरोप लगाया?

एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला वार्ड नंबर 7 निवासी गुड़िया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवेदन में कहा है कि माई बहिन योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भरने को लेकर 200 रुपये की ठगी की गई. महिला ने साथ ही प्राथमिकी के तहत इन नेताओं पर इस योजना के लिए भोली – भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर दुरुपयोग का भी आरोप लगाया हैं.

किन नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार के दरभंगा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व MLA व राजद नेता ऋषि मिश्रा के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी सहित चार लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले को लेकर सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की है. अब पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाई की जाएगी.

क्या है माई बहिन योजना?

माई बहिन योजना बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता के लिए एक प्रस्तावित कल्याणकारी योजना है. यह योजना मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले घोषित की है. इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है. जिससे वो आत्मनिर्भर बना सके और उनकी सामाजिक भागीदारी बढ़ा सके.