पंचकूला के सरकारी कॉलेजों को नोटिस, सामने आई बड़ी वजह

SHARE

पंचकूला के 7 सरकारी कॉलेजों को उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी किया है। इन कॉलेजों ने अपनी वेबसाइटें अपडेट नहीं की है। इसके कारण निदेशालय ने कॉलेजों से आज ही वेबसाइट अपडेट करने और इसके पीछे के कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पहले 5 सितंबर को प्रदेश के सभी कॉलेज प्रिंसिपल को एक पत्र भेजकर वेबसाइट अपडेट रखने की हिदायत दी थी. पत्र में स्पष्ट किया गया था कि किसी भी समय कॉलेज की वेबसाइट की जांच की जा सकती है. यदि वेबसाइट अपडेट नहीं मिली, तो प्रिंसिपल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. यह कदम छात्रों के हित में उठाया गया है ताकि उन्हें सही और समय पर जानकारी मिल सके.

इन कॉलेजों को नोटिस जारी

  • राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला
  • राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-14 पंचकूला
  • राजकीय कॉलेज कालका
  • राजकीय कॉलेज रायपुर रानी
  • राजकीय कॉलेज बरवाला
  • राजकीय कॉलेज मोरनी
  • माता मनसा देवी संस्कृत कॉलेज पंचकूला

ये चीजें नहीं होती थी अपडेट

  • एडमिशन प्रोसेस
  • फीस स्ट्रक्चर
  • नेक स्टेटस
  • लाइब्रेरी डिटेल
  • स्पोर्ट्स फैसिलिटी
  • कॉलेज स्टाफ की पूरी सूचना
  • टाइम टेबल
  • एकेडमिक कैलेंडर
  • परीक्षा की स्थिति