उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क इलाके से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां दो पक्षों में देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो अपने पड़ोसी परिवार के लोगों पर लाठी-डंडो और लोहे की रॉड से हमला किया और फिर अपने पालतू कुत्ते से भी कटवाया.
पार्किंग को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे की है. मामले में आरोपी शालू स्वामी ने बाइक पार्किंग को लेकर अपने पड़ोसी अरविंद राठोर (53) के साथ गाली-गलोज की. पीड़ित ने इसका विरोध किया और अपने घर आ गया. इसके बाद उसने पूरी घटना अपने (33) वर्षीय बेटे केतन को बताया. इस पर केतन ने शालू को कॉल किया, तो शालू ने उसे नीचे बुला लिया.
कुत्ते से कटवाय
उसके नीचे पहुते ही शालू ने तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. इस बीच उसका एक दोस्त घर गया और रोड वीलर नस्ल का कुत्ता व लोहे की लाठी लेकर पहुंचा. इसके बाद उन लोगों ने परिवार के सदस्यों पर भी हमला बोल दिया और कुते से भी कटवाया.
6 लोग घायल, 1 की हालत नाजुक
इस हमले परिवार के 6 सदस्य घायल हुए. इसमें पीड़ित के पिता अरविंद, भाई आशीष, चाचा पंकज, चचेरा भाई हर्ष और पत्नी निशा घायल हुए हैं. इस हमले के बाद 5 लोगों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है जबकि, अरविंद अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित परिजनों ने पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.