हरियाणा के 686 स्कूलों में तैयार होंगी ई-लाइब्रेरी, छात्रों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार राज्य के 686 सरकारी स्कूलों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने जा रही है। यह पहल स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को डिजिटल माध्यम से उच्च गुणवत्ता की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है।

इस योजना के तहत स्कूलों में पहले से स्थापित भाषा प्रयोगशालाओं को आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी में परिवर्तित किया जाएगा। इन प्रयोगशालाओं में मौजूद कंप्यूटर, हेडफोन और इंटरनेट की मदद से विद्यार्थी सीधे राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय से जुड़ सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी बड़े शहरों जैसी शैक्षिक सुविधा मिलेगी। इन डिजिटल लाइब्रेरी में लाखों डिजिटल पुस्तकें, शोध-पत्र, पत्रिकाएं और अन्य अध्ययन सामग्री निशुल्क उपलब्ध होगी। इसके अलावा, आम नागरिक भी अपनी रुचि के अनुसार सामग्री पढ़ सकेंगे।

कमेटी हर महिने तैयार करेगी रिपोर्ट

योजना की प्रभावी निगरानी के लिए हर जिले में कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक और एक ABRC शामिल होंगे। यह कमेटी हर माह रिपोर्ट तैयार कर ई-लाइब्रेरी के उपयोग का मूल्यांकन करेगी। इस पहल से स्कूलों में तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा।