Friday, September 19, 2025

सीएम फ्लाइंग टीम ने दो बसों को पकड़ा, फिर चालान काट हाथ में थमाई रसीद

SHARE

फरीदाबाद । मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से फरीदाबाद व पलवल बिना परमिट के चलने वाली दो बसों को आरटीए कर्मचारियों के साथ मिल कर पकड़ा। इन बसों में से एक का 20 हजार और दूसरी का 21 हजार रुपये का चालान किया। अब तक सीएम फ्लाइंग आरटीए के कर्मचारियों के साथ मिल कर बिना परमिटों के चलने वाली 19 बसों का निरीक्षण कर चालान कर चुकी हैं।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली की फरीदाबाद से पलवल, मथुरा, आगरा की तरफ जाने वाले बिना परमिट की प्राइवेट बस अवैध रूप से सवारी बैठा कर ले जा रही हैं। यदि छापा मारा जाए तो इनको पकड़ा जा सकता है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग ने आरटीए के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर जाकर छापा मारा।

इस दौरान दो बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अड्डा के सामने खड़ी हुई थी। बसाें के कंडक्टर और चालक सवारियों को बैठाने के लिए आवाज लगा रहे थे। तभी सीएम फ्लाइंग ने कंडक्टर और चालक को दबोच लिया। इस के बाद दोनों बसों के चालान कर दिए।