ट्यूशन जा रही 11वीं की छात्रा का इंस्टाग्राम दोस्तों ने अपहरण के बाद किया रेप

SHARE

गुड़गांव : ट्यूशन से घर जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा का इंस्टाग्राम से बने दो दोस्तों ने कार में अपहरण कर लिया। आरोपी उसे जंगल में ले गए जहां उसके साथ रेप करने के बाद वापस उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। छात्रा जब घर पहुंची तो घबराई हुई थी। माता-पिता ने जब उससे पूछताछ की तो वह रोने लगी और बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसने आपबीती बताई। इसकी शिकायत शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवाजी नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह घर के पास ही रोजाना शाम को दो घंटे के लिए ट्यूशन जाती है। उसकी दोस्ती कुछ दिन पहले दो युवकों से इंस्टाग्राम से हुई थी। छात्रा ने बताया कि कल जब वह अपने ट्यूशन जा रही थी तो उसके दोनों इंस्टाग्राम दोस्त गाड़ी लेकर आए और उसे जबरन अपने साथ चलने के लिए कहने लगे। मना करने पर वह उसे जबरन अपने साथ जंगल में ले गए जहां उसके साथ रेप किया।  इसके बाद वह दोनों उसे लेकर वापस आए और घर के पास ही एक मंदिर के पास छोड़कर चले गए।

पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वह ट्यूशन से रोजाना शाम को साढ़े छह बजे तक वापस आ जाती थी, लेकिन कल वापस नहीं लौटी। काफी देर तलाश करने के बाद रात करीब आठ बजे उनकी बेटी मंदिर के पास रोती हुई मिली। उसने आपबीती बताई और इसी दौरान वह बेहोश हो गई। इस पर वह उसे अस्पताल ले गए जहां होश में आने के बाद उसने आपबीती बताई। इस पर उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 70(1), 96 व पॉक्सो की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।