दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग की, स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को 70 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए

SHARE

कैथल  :सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को गुहला के गांव भागल, मंझेड़ी, मैंगड़ा, मोहनपुर, रत्ताखेड़ा घड़ाम, सिहाली, पपराला, बौपुर, सरोला व रत्ताखेड़ा लुकमान का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम पंचायत मंझेड़ी, मेंगड़ा, रत्ताखेड़ा व भूंसला के ग्रामीणों ने सांसद को गांव भागल से मोहनपुर रोड पर 2 एकड़ का रैम्प बनवाने, पुल को चौड़ा करवाने व मारकंडा और खोली की सफाई करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक इस इलाके में न तो गिरदावरी हुई है और न कोई मुआवजा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि हर बार बाढ़ के पानी से फसल खराब हो जाती है। भागल से मोहनपुर रोड पर निर्माणाधीन पुल में करीब 100 फुट की दीवार मारकंडा में कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में कई कई दिन बाढ़ का पानी बना रहा। ग्रामीणों ने मांग की कि पुल की दीवार की जगह पानी निकासी की 4 से 5 पुलिया (खाने) और बनवाए जाए ताकि बाढ़ का पानी आसानी से निकल जाए। मारकंडा व खोली की खुदाई की जाए, जिससे पानी आसानी से आगे निकल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सरकार न गिरदावरी करवा रही और न ही मुआवजा दे रही है। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर सरकार तुरंत राहत पैकेज दे। उनके साथ सांसद जय प्रकाश, विधायक देवेन्द्र हंस, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जडोला, कंवर करोड़ा, पूर्व विधायक रामभज लोधर, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, दीप मलिक व सुरेश रोड़ मौजूद रहे।

क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल सरकार ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा आज प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है। पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नहीं ली। ड्रेन, नदी, नालों की सफाई नहीं की गई। सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। बड़ी तादाद में लोगों की शिकायत है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल काम ही नहीं कर रहा। उन्होंने मांग करी कि सरकार किसानों को कम से कम 70 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। राहत कार्यों, मुआवजा वितरण की निगरानी के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर मॉनीटरिंग कमेटी बनाई जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद जय प्रकाश, विधायक देवेन्द्र हंस, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व सी.पी.एस. सुल्तान सिंह जडोला, कंवर करोड़ा, पूर्व विधायक रामभज लोधर, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि, पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद कैथल दीप मलिक, सुरेश रोर, बलबीर पुनिया एडवोकेट, विकास तंवर पार्षद, गुरदीप तंवर, भगत पुनिया पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक समिति, शमशेर पूर्व सरपंच भाणा, राजेश शिरा, कृष्ण मलिक कलायत, नरेश पुनिया भागल, आशु रोहिला, हर्ष गुज्जर ढांड समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।