बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें और गंदी फिल्में दिखाने पर महिलाओं ने स्कूल घेरा

SHARE

पानीपत : शहरमालपुर गांव में महिलाओं ने गांव के सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। स्कूल का पीटीआई अध्यापक हितेंद्र बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता है और उन्हें गंदी फिल्में दिखाता है। कई बच्चियों ने  शिकायत की कि उन्हें जबरदस्ती योगा करने के लिए बोलता है और पीछे ही कुर्सी बिछाकर बैठ जाता है जिससे वे काफी असहज महसूस करती हैं। उन्हें शिकायत करने पर मारता पीटता है और किसी से शिकायत करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी देता है। उसकी इन हरकतों की वजह से कई बच्चियां स्कूल छोड़ चुकी है।

मां बाप ने पहले भी इसकी शिकायत स्कूल प्राध्यापिका और सरपंच को की है लेकिन हर बार समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया गया। लेकिन इससे उस अध्यापक के हौसले बढ़ते गए और उसकी हरकतें भी बढ़ती गई। पहले भी वह स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका के खिलाफ भी गलत प्रचार करने पर उसे माफी मांगनी पड़ी थी। लेकिन कल महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इकट्ठे होकर कल फिर सरपंच को शिकायत दी जिसके बाद विद्यालय में पुलिस भी पहुंची।

आज फिर महिलाएं इकट्ठी होकर विद्यालय पहुंची लेकिन मुख्याध्यापिका ने विद्यालय के सभी गेटों पर ताल लगवा दिया लेकिन महिलाएं विद्यालय में पहुंच गई और अध्यापकों को अपनी शिकायत बताई जिसके बाद विद्यालय के सभी बच्चों और बच्चियों ने खुलकर उस अध्यापक की हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद पता लगने पर मौके पर 112 और थाने से एसएचओ भी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर बच्चों और ग्रामों  को शांत किया।

बापौली थाना प्रभारी दलबीर सिंह का कहना है कि स्कूल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस स्कूल में मौके पर पहुंची थी स्कूल प्रशासन के मुताबिक गांव के कुछ शरारती तत्व बिना वजह के अनुशासन भग कर  अशांति फैला रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद  है फिर भी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।