सिरसा : सिरसा की सीआईए पुलिस ने बच्चा खरीद-फरोख्त गिरोह में शामिल दंपती को काबू करने में सफलता हासिल है। इस मामले में पंजाब पुलिस बच्चे को किडनेप करने वाले गिरोह के सदस्यों को पहले ही काबू कर चुकी है। सिरसा पुलिस को पंजाब से सूचना मिली थी कि किडनेपरों से बच्चा खरीदकर बिहार की एक दंपती सिरसा की तरफ आई है। सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने नाकेबंदी की और पंजाब से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने फरवाईं गांव के निकट बस में सवार बिहार की एक दंपती को काबू किया। जिनके पास तीन साल का बच्चा भी था। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और बच्चे को भी बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों से सख्ताई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे पंजाब के एक गिरोह को यह बच्चा लाए हैं। दंपती ने बताया कि वे इस बच्चे को आगे बेचने के लिए ले जा रहे थे। सिरसा सीआईए पुलिस ने दंपती को काबू किए जाने की सूचना पंजाब पुलिस को दी। इसके बाद बच्चे के परिजन सिरसा पहुंचे जिन्हें बच्चा सौंप दिया गया। गिरफ्तार दंपती को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में आगामी कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा की जाएगी।
डीएसपी अर्शदीप सिंह ने बताया कि 3 वर्षीय लड़का पंजाब के खन्ना से किडनेप किया गया था। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा किडनेप करने वाले गिरोह को काबू कर लिया। गिरोह सदस्यों ने पुलिस को बताया कि था कि उन्होंने 3 वर्षीय बच्चे को एक बिहारी दंपती को बेच दिया है जो बच्चे को लेकर सिरसा की तरफ गए हैं। इस पर सिरसा पुलिस को सूचना दी गई। सिरसा पुलिस ने जांच के दौरान फरवाईं गांव के निकट बस में सवार होकर आए रहे दंपती को काबू किया। इनके कब्जे से 3 वर्षीय मासूम बच्चे को बरामद किया गया। सिरसा सीआईए पुलिस ने बच्चा उसके परिजनों के हवाले कर दिया जबकि गिरफ्तार दंपती को पंजाब पुलिस को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।